spot_img

बड़ी ख़बर : रायपुर में सबसे बड़ी जीत, साढ़े पांच लाख से ज़्यादा वोटों से जीते बृजमोहन

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : रायपुर में सबसे बड़ी जीत, साढ़े पांच लाख से...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भारी मतों से जीत दर्ज कर ली है। पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अग्रवाल ने 5 लाख 50 हज़ार से भी ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। बृजमोहन ने कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय पर ये जीत दर्ज की है।

ये ख़बर भी देखें : Video : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव बोले, बाकी की एक सीट…

गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर के अजेय योद्धा माने जाते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में बृजमोहन 1990 में पहली बार विधायक चुनकर आए थे। इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में भी रायपुर की जनता ने उन्हें अपना मानते हुए विधायक चुना।

राज्य निर्माण से पूर्व भी बृजमोहन मध्यप्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री रह चुके है। वे विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा, उच्चशिक्षा, धर्मस्व, सांस्कृति एवं पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री है।

ये ख़बर भी देखें : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दिग्गज पिछड़े…पूर्व सीएम भूपेश 49 हज़ार वोटों…

विधानसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने 67,719 से मतों से जीतकर एक नया रिकॉर्ड विधानसभा चुनाव में कायम किया था। वहीं छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर 5 लाख 50 हज़ार वोटो से भी ज्यादा के मतों से जीत कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। फिलहाल मतों की गिनती ज़ारी है, एवं अंतिम घोषणा होना बाकी है।