रायपुर। देशभर में सातवें चरण के मतदान के बाद तमाम संस्थानों ने एग्जिट पोल (Exit Poll) ज़ारी कर रहे है। देश में जहाँ NDA गठबंधन की सरकार पर एग्जिट पोल के आंकड़ें मुहर लगाते दिखाई दे रहे है। वहीँ छत्तीसगढ़ में भी चौकाने वाले सर्वे सामने आए है।
ये ख़बर भी देखें : पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों का भाग्य EVM में क़ैद…शाम 5…
इंडिया टुडे के एक्सिस माय सर्वे के एग्जिट पोल (Exit Poll) वाले आंकड़ो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के झोली में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें आ रही है। या यूँ कहें छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर सकती है।
यहां हॉट सीट मानी जानें वाली राजनांदगांव से भूपेश बघेल भी चुनाव हार सकते हैं। वहीं इंडिया टीवी के Exit Poll के मुताबिक सूबे भूपेश राजनांदगांव में वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को टक्कर दे सकतें है।
ये ख़बर भी देखें : बिजली बिल से लगेगा झटका, घरेलु बिजली 20 पैसे प्रति यूनिट…
इधर सूबे की राजधानी रायपुर की अगर बात की जाए तो भाजपा को बड़ी जीत की उम्मीद है। इंडिया टुडे एक्सिस माय सर्वे के अनुसार रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा को जीत मिल सकती है। गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा सीट से अजेय योद्धा माने जाने वाले नेता बृजमोहन अग्रवाल मैदान में थे, वहीं कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा था।