spot_img

INDIA गठबंधन की बैठक ख़त्म, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-295 से ज्यादा सीटें जीतेेंगे

HomeNATIONALINDIA गठबंधन की बैठक ख़त्म, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-295 से ज्यादा सीटें जीतेेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास में चल रही INDIA गठबंधन की बैठक ख़त्म हो गई है। बैठक के बाद गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा है कि “इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 से ज्यादा सीटे जीतेगा।”

ये ख़बर भी देखें : बिजली बिल से लगेगा झटका, घरेलु बिजली 20 पैसे प्रति यूनिट…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई बैठक में INDIA गठबंधन के कई नेता मौजूद थे। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, NCP नेता शरद पवार, जीतेन्द्र अव्हाड, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल,

पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, डीएमके से टी. आर. बालू, RJD से तेजस्वी यादव और संजय यादव, JMM से चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, CPI से डी. राजा, CPI(M) से सीताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट) से अनिल देसाई, CPI (ML) से दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (एमएल) और बिहार की VIP पार्टी से मुकेश सहनी शामिल थे।

केजरीवाल बोले-जीतेंगे 295 से अधिक सीटें

दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हर जगह से फीडबैक लेने के बाद हमारा मानना ​​है कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीतेगा, जबकि भाजपा को लगभग 220 सीटें मिलेंगी। वहीं एनडीए को लगभग 235 सीटें मिलेंगी। इंडिया गठबंधन एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”