चेन्नई। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान शनिवार को 45 घंटे बाद पूरा हो गया। ध्यान साधना से उठने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवल्लूर की मूर्ती को प्रणाम किया। प्रधानमंत्री के ध्यान साधना पर विपक्ष के नेताओं ने जोरदार हमला बोला है। वहीं, ध्यान साधना पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल से रवाना हो गए।
ये ख़बर भी देखें : Video : महेंद्रा ट्रेवल्स की चलती बस में लगी आग, देखते…
बता दें कि शनिवार को एक वीडियो आया जिसमें प्रधानमंत्री सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पण और मंत्रोच्चार करते दिख रहे हैं। वह हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए विशाल शांत समुद्र को निहारते हुए मंदिर परिसर में खाली पांव घूमते नजर आ रहे हैं। वह बाद में मेमोरियल के एक हॉल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने ध्यान के लिए बैठ गए।
PM Shri @narendramodi performed 'Dhyana' at the Swami Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari, Tamil Nadu. pic.twitter.com/Y2aWgv1tW8
— BJP (@BJP4India) June 1, 2024
ये ख़बर भी देखें : राहुल गांधी के नाम ज़ारी होगा गैर-जमानती वारंट या नहीं…कोर्ट ने…
प्रधानमंत्री मोदी करीब ढाई महीने के ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे। उसी दिन शाम को उन्होंने कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा की। मेमोरियल हॉल जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने भी प्रार्थना की। पीएम मोदी का ध्यान शनिवार को समाप्त हो गया।
PM Shri @NarendraModi pays tribute at Thiruvalluvar statue. https://t.co/5QMaxvnfbi
— BJP (@BJP4India) June 1, 2024