रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे गांव अभनपुर में एक यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। जब तक कोई आग पर काबू पाने की कोशिश करता तब तक बस पूरी तरह लपटों से घिर चुकी थी। इस हादसे में बड़ी राहत की बात ये रही कि सभी मुसाफिर सुरक्षित है।
ये ख़बर भी देखें : राहुल गांधी के नाम ज़ारी होगा गैर-जमानती वारंट या नहीं…कोर्ट ने…
बस में अचानक आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई। ये बस महेंद्रा ट्रेवल्स की बताई जा रही है जिसमें तक़रीबन 40 यात्री सवार थे। महेंद्रा कंपनी की बस बस्तर से यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी, तभी अभनपुर के मोहन ढाबा के पास ये हादसा हुआ।
ये ख़बर भी देखें : चिंतन शिविर का दूसरा दिन…अमिताभ ने कहा “छत्तीसगढ में विकास की…
बस शुक्रवार की रात जगदलपुर से सवारियों के साथ रायपुर के लिए चली थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना अभनपुर से पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड पहुंची। फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। फ़िलहाल कैसे लगी इस बात की जाँच में पुलिस जुटी है।