रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एक बार फिर यह अटूट विश्वास व्यक्त किया है कि “देश की जो भावना मोदी जी के साथ जुड़ी है, वह अभूतपूर्व है और हम जन सहयोग से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे, यह तय है।”
ये ख़बर भी देखें : लोकसभा चुनाव : अंतिम चरण का मतदान कल, मोदी समेत कई…
देव शुक्रवार को यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आहूत बैठक को संबोधित कर रहे थे। किरण देव के साथ ही लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भरत वर्मा एवं जगदीश रामू रोहरा की उपस्थिति में लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, प्रभारी की बैठक रखी गई थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि हमारी मेहनत, कार्य कुशलता, प्रबंधन क्षमता अद्भुत है। इसकी चर्चा सभी जगह होती है। यह अन्य राज्यों में प्रचार के लिए जब छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता गए तो झारखंड और ओड़िशा के नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर कही। प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने माइक्रो लेवल तक जनता के बीच जाकर कार्य किया और रात 2 बजे तक चुनाव प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। हम इसी विश्वास के साथ मोदी जी का हाथ मजबूत करने छत्तीसगढ़ की सभी सीटे जीतेंगे।
मतों और वीवीपैट की पर्ची का कराए मिलान
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि मतगणना दिनांक 04/06/2024 को प्रातः 08:00 बजे प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना अभिकर्ता को 1 घंटे पूर्व 7:00 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना अति आवश्यक है। सर्वप्रथम ईवीएम की सील चेक करना आवश्यक है। ईवीएम के सीरियल नंबर का मिलान किया जाना है। प्रत्येक राउंड में कम से कम एक बार ईवीएम के मतों की वीवीपैट से निकली पर्ची से मिलान करवाएं। ईवीएम मशीन में दर्शित हो रही मतगणना व बूथवार वोट की जानकारी एवं अपडेट सूची प्राप्त करें। प्रत्येक राउंड की गणना के पश्चात गिने हुए मतों की जानकारी अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता को दें।
ये ख़बर भी देखें : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आज, छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामू रोहरा ने किया वह आभार प्रदर्शन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान बैठक में बस्तर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, राजनांदगांव क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, लखन लाल साहू, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, विधायक विक्रम उसेंडी, रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, रजनीश सिंह, चंपा देवी पावले, रामकुमार भट्ट सहित जिला अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।