spot_img

शराब घोटाला : अनवर, एपी, अरविंद और त्रिलोक को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत…

HomeCHHATTISGARHशराब घोटाला : अनवर, एपी, अरविंद और त्रिलोक को फिर से 14...

रायपुर। शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को फिर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रिमांड ख़त्म होने के बाद आज चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ सुनवाई के बाद चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

ये ख़बर भी देखें : प्रदेशभर में आयोजित समर कैंप्स तत्काल प्रभाव से स्थगित, आदेश जारी…

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर को 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला का दोषी बताया था। जिसमें अनवर की गिरफ़्तारी की गई थी। इसी मामलें में आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित और अरुनपति त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया गया था। परवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।