viral vedio / फिल्म बजरंगी भाईजान जिसने भी देखी होगी उन्हें फिल्म की वो छोटी सी गोलमटोल मुन्नी तो याद होगी ही जो अभिनेता सलमान खान की गोद से लेकर पीठ पर चढ़ी हुई नज़र आई थी। जी हां आज हम उसी मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा (harshaali)की जो इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल हाल ही में मुन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अचानक से इतनी बड़ी दिख रही हैं कि हर्षाली मल्होत्रा के फैंस ही उनसे सवाल करने लगे हैं।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में हर्षाली अपनी फ्रेंड्स के साथ गोलगोल घूमती नज़र आ रही हैं जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया है आई लव वेकेशन जिससे समझ आ रहा है कि मुन्नी अपने पुरे परिवार के साथ छुट्टियों का मजा ले रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षाली बहुत ही खुश हैं. वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलर का टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं
View this post on Instagram
harshaali malhotra है इंस्टाग्राम क्वीन
ज्ञात हो कि हर्षाली मल्होत्रा (harshaali ) फिल्म बजरंगी भाई जान के समय से सोशल मीडिया में बहुत चहेती कलाकार है। उसके को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। मुंबई में 3 जून 2008 को जन्मी हर्षाली फ़िलहाल पढ़ाई कर रही है।फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद हर्षाली मल्होत्रा (harshaali) ने ‘नास्तिक’ में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया था लेकिन उसे उतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पाई थी।
View this post on Instagram