spot_img

Video : रायपुर के फ़ोम फैक्ट्री में लगी आग, दो महिलाओं की जलकर मौत…

HomeCHHATTISGARHVideo : रायपुर के फ़ोम फैक्ट्री में लगी आग, दो महिलाओं की...

रायपुर। सूबे की राजधानी रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्र में एक गद्दे के कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आधे गोदाम को चपेट में ले लिया। इस आगजनी की घटना में दो लोगों की मौत की खबर मिली है।
खमतराई पुलिस के मुताबिक श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप प्रो कम्पनी जो गोंदवारा में स्थित एक फोम फैक्ट्री है वहां अचानक आग लग गई थी।

ये ख़बर भी देखें : मंत्री बृजमोहन का सफल प्रयास, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को मिलेंगे…

घटना के दौरान इस फैक्ट्री में 7 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमें से 5 लोगों को बचाया जा सका है। इस आगजनी में सरोरा निवासी 2 महिला यमुना और रामेश्वरी की आग की लपटों की चपेट में आकर जलने से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मौके पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा चुकी है।