spot_img

नक्सलियों ने ज़ारी किया प्रेस नोट, अबूझमाड़ मुठभेड़ को बताया फर्जी

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों ने ज़ारी किया प्रेस नोट, अबूझमाड़ मुठभेड़ को बताया फर्जी

नारायणपुर। नक्सलियों ने अबूझमाड़ मुठभेड़ को फर्जी बताया है और जवानों पर ग्रामीणों की हत्या का आरोप लगया है। इस मुठभेड़ को लेकर इंद्रावती एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। उन्होंने रेकावाया के जंगल में फर्जी मुठभेड़ में तीन ग्रामीणों को मारने का आरोप लगाया है।

ये ख़बर भी देखें : बड़ी ख़बर : IPS सुनील कुमार शर्मा होंगे राज्यपाल के परिसहायक,…

उल्लेखनीय है कि, 24 मई को अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था। अब नक्सलियों के इंद्रावती एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया है।

ये ख़बर भी देखें : बड़ी ख़बर : श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि,…

इसके अलावा उन्होंने जवानों पर तीन ग्रामीणों की हत्या का भी आरोप लगाया है। नक्सलियों का कहना है कि, जवानों ने अबूझमाड़ इलाके में जिसे ट्रेनिंग सेंटर बताया है वह भूमकाल स्कूल है। नक्सलियों ने कहा कि, जवानों ने फर्जी मुठभेड़ में तीन ग्रामीणों की जान ले ली। इनमें मंगलू जुर्री, टोकराल जुर्री और बुगूर जुर्री शामिल हैं।