spot_img

बड़ी ख़बर : कोयला घोटाला मामलें में रानू साहू और सौम्या चौरसिया की रिमांड बढ़ी…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : कोयला घोटाला मामलें में रानू साहू और सौम्या चौरसिया...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामलें में आरोपी निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को एक बार फिर रिमांड पर भेज दिया गया है। रानू और सौम्या को 3 जून तक EOW की रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। गौरतलब है कि EOW ने 4 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज सोमवार को निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था।

ये ख़बर भी देखें : PCC चीफ़ दीपक बैज ने गृह मंत्री शर्मा को लिखा पत्र,…

जहाँ विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद दोनों को 3 जून तक के लिए EOW की रिमांड में भेज दिया है। अब कोल घोटाला मामले में EOW निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया से 8 दिनों तक पूछताछ करेगी। इधर आज ही कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग मामलें में जेल में कैद पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को एक बार फिर हाईकोर्ट से झटका लगा। बिलासपुर हाईकोर्ट ने सौम्या को तरिम जमानत देने से इनकार करते हुए फिलहाल ED से जवाब मांगा है।