spot_img

बारूद फैक्टरी ब्लास्ट : 22 लापता, सीएम ने दिए जाँच के आदेश…पांच लाख मुवावज़े का ऐलान…

HomeCHHATTISGARHबारूद फैक्टरी ब्लास्ट : 22 लापता, सीएम ने दिए जाँच के आदेश...पांच...

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में अब तक 1 की मौत की पुष्टि हो गई है, 22 लापता है। अफसरों की मानें तो अभी इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

ये ख़बर भी देखें : बेमेतरा बारूद खरखाने में धमाका, एक मौत की पुष्टि, बढ़ेगा आंकड़ा…घायल…

फिलहाल SDRF और जिला प्रशासन की टीम रेक्स्यू कर रही है। इस हादसे में दर्जनभर से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को रायपुर में मेकाहारा और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर इस मामलें में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए है। सीएम ने जांच का ऐलान करते हुए कहा कि “बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

ये ख़बर भी देखें : छठे चरण के मतदान में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों…

दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”