spot_img

नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाकें में बड़ी मुठभेड़, कई नक्सली घायल…

HomeCHHATTISGARHBASTARनारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाकें में बड़ी मुठभेड़, कई नक्सली घायल...

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की खबर मिली है।
फौरी तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी,

ये ख़बर भी देखें : चंद लोगो की आमसभा में बदला चेंबर का संविधान, योगेश अग्रवाल…

बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की एक ज्वाइंट टीम ने जिलों के सीमावर्ती इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बताया जा रहा है कि रुक-रुक कर अब भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में कई माओवादियों को गोली लगने की भी खबर है, फिलहाल घटना की पूरी जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही सामने आ पाएगी।