spot_img

IPL 2024 : RCB और RR का महामुकाबला आज, राजस्थान पर बेंगलुरु का पलड़ा रहा है भारी…

HomeSPORTSIPL 2024 : RCB और RR का महामुकाबला आज, राजस्थान पर बेंगलुरु...

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों ने इस सीजन बेहद ही शानदार प्रदर्शन करने हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है। इसलिए दोनों ही टीमों की नजर इस एलिमिनेटर मुकाबले में भी जीत हासिल कर दूसरे क्वालिफायर का टिकट हासिल करने पर रहेगी।

ये ख़बर भी देखें : अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का आयोजन, ऐसे पहुंचे कथा स्थल…

इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमों ने IPL 2024 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। जहां संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने 14 लीग मुकाबलों में 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि टीम को महज 5 मुकाबलों में हार मिली है।

इस दौरान टीम का 1 मुकाबले बारिश की वजह से बेनतीजा रहा है। वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इतने ही लीग मुकाबलों में 7 जीत और 7 हार के साथ प्लेऑफ में पहुंंची है। हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल विपरीत रहा है।

जहां आरसीबी की टीम ने अपने लगातार छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं आरआर की टीम लगातार चार हार और एक रद्द मुकाबले के साथ एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंची है। इसलिए सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाना चाहेंगी।

RR vs RCB की नेट टू नेट रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल इतिहास में कुल 31 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बढ़त बनाते हुए 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को केवल 13 मुकाबलों में जीती मिली है। हालांकि, इस सीजन में हुई इकलौती भिड़ंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बाजी मारी थी। जहां जोस बटलर के नाबाद शतक ने विराट कोहली के शतक पर पानी फेर दिया था।

इसके अलावा नॉक-आउट राउंड में दोनों टीमें केवल दो बार ही एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। जहां साल 2015 आईपीएल सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी और साल 2022 आईपीएल सीजन के क्वालिफायर-2 मुकाबले में आरआर ने बाजी मारी थी। आईपीएल के नॉक-आउट स्टेज में दोनों टीमें तीसरे बार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।

IPL 2024 में आज की संभावित टीम

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: टॉम कोहलर कैडमोर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह।