spot_img

हादसों का दिन : राजधानी में सवारी ऑटो पलटी, बच्ची की मौत…पांच घायल

HomeCHHATTISGARHहादसों का दिन : राजधानी में सवारी ऑटो पलटी, बच्ची की मौत...पांच...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अलग अलग जिलों से हादसों की खबरें आ रही है। कवर्धा में एक पिकअप पलटने से जहाँ 18 लोगों की जान चली गई, वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक अवैध मुरम खदान धसने से एक की मौत हुई है। अब सूबे की राजधानी रायपुर में भी एक सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत की ख़बर मिली है।

ये ख़बर भी देखें : कवर्धा हादसा : अब तक 18 लोगों की मौत, CM विष्णुदेव…

जानकारी के मुताबिक विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में ये हादसा हुआ है, पचेड़ा से नरदाह के बीच निर्माणाधीन सड़क पर नाले में सवारियों से भरा ऑटो पलट गई। हादसे में मौके पर ही 12 साल की नाबालिग बच्ची की मौत हो गई।

ये ख़बर भी देखें : गौरेला में अवैध मुरुम खदान धंसी, 3 मजदूर दबे…एक की मौत…

वहां मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।