spot_img

26/11 Mumbai Attack के 12 साल, राजधानी में व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

HomeCHHATTISGARH26/11 Mumbai Attack के 12 साल, राजधानी में व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 (Mumbai Attack) को हुए आतंकी हमले में शहीद पुलिस जवानों को राजधानी रायपुर में याद किया गया, और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश की राजधानी के कारोबारियों ने एकजुट होकर उन्हें नम आँखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

26 नवंबर 2008 (Mumbai Attack) के इस हमले में शहीद आतंक विरोधी दल के प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालसकर, सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम आम्ब्ले शहीद हो गए थे।

इन सभी शहीदों को राजधानी के जयस्तंभ चौक में व्यापारी एकता पेनल के तमाम पदाधिकारी ने एकजुट होकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में पेनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल समेत पैनल के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान योगेश अग्रवाल ने कहा कि “आज से ठीक 12 साल पहले समंदर के रास्ते 10 आतंकी हमारे देश में घुस आए थे। जिन्होंने खुशहाल मुंबई (Mumbai Attack) को खून से लाल कर दिया था। इस भयावह आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। आज हम सभी उनकी शहादत को नमन करते हैं।”

मुंबई (Mumbai Attack) के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान योगेश अग्रवाल, विनय बजाज, राजेश वासवानी, राधाकिशन सुंदरानी, राजकुमार राठी, दिनेश अठवानी, अमरदास खट्टर, सुदेश मृद्यान, संजय क़नुजा, विक्की विज, सुमीत गुप्ता, निकेश बरडिया, संजय चौधरी, दीपक गुप्ता, अनूप मसंद, लोकेश जैन, विनोद पाहवा, प्रमोद जैन, दिव्यम अग्रवाल, आशीष जैन समेत बड़ी संख्या में व्यपारी मौजूद रहे।