spot_img

मौसम का बदला मिजाज, पारा 40 से पहुचा 28

HomeUncategorizedमौसम का बदला मिजाज, पारा 40 से पहुचा 28

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले ली हैl मौसम विभाग के अनुसार 13 मई तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार है।

कोंडागांव जिले में भी मौसम का मिजाज बदला।जिले में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तपतपाती धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आंधी तूफान और बारिश के चलते रायपुर से जगदलपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। कई जगह बिजली के तार टूटने से गावो में बिजली नही है।

15 मई तक यलो और ऑरेंज अलर्ट

अगले 5 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में बारिश के आसार हैं। सरगुजा संभाग में भी के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने 15 मई तक के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

द्रोणिका के कारण मौसम में हुआ परिवर्तन

जिले में हुई कुछ घंटे ही मूसलाधार बारिश बारिश से मौसम तो हुआ सुहाना मगर किसानों और तेंदूपत्ता तोड़ने वालो को हुई मायूसी क्योंकि अभी तेंदूपत्ता तोड़ाई और फिर उसकी सुखाई का समय है लोग पत्ता तोड़ सुखा रहे है बारिश से पत्ता सड़ने और गुणवावता भी प्रभावित होगी जिससे उन्हें भारी नुकसान होगा।