spot_img

दिल्ली में खाद्य मंत्रालय के अफसरों से मिले योगेश, बताई सूबे के मिलरों की समस्या

HomeCHHATTISGARHदिल्ली में खाद्य मंत्रालय के अफसरों से मिले योगेश, बताई सूबे के...

रायपुर। आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में योगेश ने केंद्रीय खाद्यमंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ को चावल मूवमेंट से जोड़ने की विस्तृत कार्ययोजना पर FCI के अफसरों से चर्चा की।

ये ख़बर भी देखें : 10वीं-12वीं के टॉपर्स से बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव…शाबाश बेटियों…दी बधाई

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनीता कर्ण एवं भाखानि के GM से मुलाक़ात करते हुए छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स की तमाम समस्याओं को विस्तार से रखा। योगेश ने प्रोविजनल कॉस्टिंग सीट में पिछले दो सालों में जो परिवहन दर घटायी गई है,

ये ख़बर भी देखें : गरियाबंद के सीमांत जंगलों में नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढ़ेर…

इसको लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव से मुलाक़ात के दौरान परिवहन दर का भुगतान, धान एवं चावल का एसएलसी को पूर्व अनुसार करने अनुरोध किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के साथ महामंत्रीद्वय विजय तायल एवं प्रमोद जैन उपस्थित रहे।