अर्जेंटीना/ फुटबाल के बादशाह डिएगो माराडोना (Maradona )का 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि माराडोना का पिछले सप्ताह ही ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था। उनके ब्रेन में क्लॉट होने से ऑक्सीजन पहुंचने में तकलीफ हो रही थी।
Thousands gathered on the streets of Buenos Aires last night to pay tribute to the one and only Diego Maradona… 🙏🇦🇷 pic.twitter.com/wluVOrlDux
— SPORTbible (@sportbible) November 26, 2020
डिएगो माराडोना (Maradona)के निधन से उनके चाहने वालो ने अलग अलग तरह से उन्हें श्रधांजलि दी है। बोका जूनियर्स स्टेडियम में इस महँ खिलाडी को श्रद्धांजलि देते हुए स्टेडियम के अंदर अंधकार कर दिया गया और डिएगो की तस्वीर को हाइलाइट कर रोशन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Stunning tribute from .@bocajuniors last night as they turned all the lights off in the stadium, with only a light coming from Diego’s box .#AdiosDiego #Maradona pic.twitter.com/YuIzunsEgc
— Supporters Art Uk (@UkSupporters) November 26, 2020
वहीँ फूटबाल पैशन के नाम से मशहूर गोल ने अपनी वेबसइट में डिएगो माराडोना (Maradona )को एक खास अंदाज़ से अंतिम विदाई दी है उन्होंने एक पेंटर के उस चित्र को प्रस्तुत किया है जिसमे सीरिया के एक खंडहरनुमा घर की दीवाल पर डिएगो की तस्वीर बनायीं गई है।
A painter draws a portrait of Maradona on the walls of a destroyed home in Syria.
Diego's legacy will live on across the world. pic.twitter.com/81mlzOLPu5
— Goal (@goal) November 26, 2020
बताते चले कि डिएगो माराडोना (Maradona)को सर्वकालिक महान फुटबॉलर कहा जाता है. अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. माराडोना ने साल 1976 में फुटबॉल की दुनिया में कदम रखा. इसके एक दशक बाद उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने 1986 का विश्व कप जीता. इस दौरान उन्होंने खेल के इतिहास के दो यादगार गोल किये।
भैयाजी ये भी देखे –Share Market : मज़बूत शुरुआत के बाद 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स
July 5th, 1984: Diego becomes part of Naples. From that moment on, for the city, time will be split in two: before and after Maradona. ♥️#Maradona #SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/1PocxWzO8s
— Lega Serie A (@SerieA_EN) November 26, 2020
डिएगो माराडोना की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने संवेदना जताते हुए कहा, ‘अपने बेहतरीन करियर में उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान पर कुछ बेहतरीन खेल के क्षण दिए। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है।बता दे कि गोवा सरकार अगले साल की शुरुआत में पूर्वी जिले के तटीय इलाके में इस महान फुटबॉलर की विशाल प्रतिमा लगाने जा रही है।
Diego Maradona was a maestro of football, who enjoyed global popularity. Throughout his career, he gave us some of the best sporting moments on the football field. His untimely demise has saddened us all. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2020
इस महान फुटबॉलर को भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी हीरो शब्द से सम्बोधित कर ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है।
My hero no more ..my mad genius rest in peace ..I watched football for you.. pic.twitter.com/JhqFffD2vr
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 25, 2020