spot_img

फुटबाल के बादशाह माराडोना के निधन से सोशल मीडिया में टूटा सैलाब, देखिए कैसे दी गई श्रद्धांजलि

HomeNATIONALCOUNTRYफुटबाल के बादशाह माराडोना के निधन से सोशल मीडिया में टूटा सैलाब,...

अर्जेंटीना/ फुटबाल के बादशाह डिएगो माराडोना (Maradona )का 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि माराडोना का पिछले सप्ताह ही ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था। उनके ब्रेन में क्लॉट होने से ऑक्सीजन पहुंचने में तकलीफ हो रही थी।

 

डिएगो माराडोना (Maradona)के निधन से उनके चाहने वालो ने अलग अलग तरह से उन्हें श्रधांजलि दी है। बोका जूनियर्स स्टेडियम में इस महँ खिलाडी को श्रद्धांजलि देते हुए स्टेडियम के अंदर अंधकार कर दिया गया और डिएगो की तस्वीर को हाइलाइट कर रोशन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

वहीँ फूटबाल पैशन के नाम से मशहूर गोल ने अपनी वेबसइट में डिएगो माराडोना (Maradona )को एक खास अंदाज़ से अंतिम विदाई दी है उन्होंने एक पेंटर के उस चित्र को प्रस्तुत किया है जिसमे सीरिया के एक खंडहरनुमा घर की दीवाल पर डिएगो की तस्वीर बनायीं गई है।

बताते चले कि डिएगो माराडोना (Maradona)को सर्वकालिक महान फुटबॉलर कहा जाता है. अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. माराडोना ने साल 1976 में फुटबॉल की दुनिया में कदम रखा. इसके एक दशक बाद उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने 1986 का विश्व कप जीता. इस दौरान उन्होंने खेल के इतिहास के दो यादगार गोल किये।

भैयाजी ये भी देखे –Share Market : मज़बूत शुरुआत के बाद 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स

डिएगो माराडोना की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने संवेदना जताते हुए कहा, ‘अपने बेहतरीन करियर में उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान पर कुछ बेहतरीन खेल के क्षण दिए। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है।बता दे कि गोवा सरकार अगले साल की शुरुआत में पूर्वी जिले के तटीय इलाके में इस महान फुटबॉलर की विशाल प्रतिमा लगाने जा रही है।

इस महान फुटबॉलर को भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी हीरो शब्द से सम्बोधित कर ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है।