जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार अपने गृहग्राम बगिया में मतदान किया। सीएम के साथ उनकी माता औार धर्मपत्नी भी मतदान करने पहुंचीं। गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र – 49 में उन्होंने मतदान किया। इसके साथ ही सीएम साय ने प्रदेश के मतदाताओ से घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंचने की अपील की।
ये ख़बर भी देखें : बड़ी ख़बर : राधिका खेड़ा ने थामा भाजपा का दामन, कहा-राम…
सीएम साय ने मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटे तोशेंद्र, बेटी स्मृति, बहू राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि “जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है।
ये ख़बर भी देखें : दोपहर एक बजे तक छत्तीसगढ़ में 46 फीसदी मतदान, रायगढ़ में…
विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे है। आगामी 4 जून को 400 पार होगा, और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओ से घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंचने की अपील भी की।
विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने के लिए सपरिवार मतदान किया।
आप सभी से आग्रह है कि राष्ट्रहित में अपना मतदान जरूर करें।
📍बगिया, जशपुर pic.twitter.com/lYYvqqKMi2
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 7, 2024