spot_img

बड़ी ख़बर : अनवर समेत अन्य आरोपियों से ED ने ज़ब्त की 205 करोड़ की संपत्ति

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : अनवर समेत अन्य आरोपियों से ED ने ज़ब्त की...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले में करोड़ों की संपत्ति को ज़ब्त किया है। रायपुर समेत कई लोकेशन की 18 करोड़ रुपये मूल्य की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से ज़ब्त किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनवर ढेबर और अन्य से संबंधित 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त की गई है।

ये ख़बर भी देखें : बड़ी ख़बर : अनवर, अरविंद और अरुण कोर्ट में पेश, 14…

गौरतलब है कि कथित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आज विशेष न्यायलय में पेश किया गया। तीनों आरोपियों की 14 दिन तक न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।

ये ख़बर भी देखें : पीएम मोदी पर पीसीसी चीफ़ बैज का हमला, बोले-उनसे बड़ा कोई…

जिसमें कोर्ट ने न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए तीन को फिर 14 दिन के लिए जेल भेजा दिया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कथित शराब घोटाले में तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल था। वहीं अनवर ढेबर की लगाई जमानत याचिका पर कोर्ट ने 4 मई को सुनवाई की तारीख की तय की है।