spot_img

पीएम मोदी पर पीसीसी चीफ़ बैज का हमला, बोले-उनसे बड़ा कोई कलाकार नहीं

HomeCHHATTISGARHपीएम मोदी पर पीसीसी चीफ़ बैज का हमला, बोले-उनसे बड़ा कोई कलाकार...

रायपुर। देश में 7 मई को आम चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान किए जाएंगे। इसमें 12 राज्यों के 94 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इधर छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान होंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज तीसरे चारण के चुनाव को लेकर बेहद उत्साहीत है।

ये ख़बर भी देखें : बड़ी ख़बर : अनवर, अरविंद और अरुण कोर्ट में पेश, 14…

उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “पूरे प्रदेश में हमारा प्रचार अभियान चल रहा है। भाजपा और मोदी के खिलाफ में माहौल है। पहले और दूसरे चरण के बाद भाजपा के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है।

ये ख़बर भी देखें : सुकमा में नक्सलियों की मांद “रायगुड़म” में पहुंचे जवान, हुई मुठभेड़…

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। बैज ने पीएम मोदी को कलाकार बताते हुए कहा कि “उनसे बड़ा कोई कलाकार नहीं हो सकता है। भाजपा ने पहला चुनाव काले धन को लेकर लड़ा, दूसरा चुनाव पुलवामा को लेकर लड़े, इस बार उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे वे मुद्दे की बात नहीं कर कर केवल नाटक कर रहे हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि वो कलाकार है।”