spot_img

सुकमा में नक्सलियों की मांद “रायगुड़म” में पहुंचे जवान, हुई मुठभेड़…

HomeCHHATTISGARHBASTARसुकमा में नक्सलियों की मांद "रायगुड़म" में पहुंचे जवान, हुई मुठभेड़...

सुकमा। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबल की टीम में तैनात जवान नक्सलियों की मांद तक पहुंचे है, घने जंगलों के बीच रुक रुक कर 2 से 3 बार फायरिंग माओवादियों की तरफ से की गई, जिसकी जवाबी कार्यवाही भी जवानों के द्वारा कीगईहै। फायरिंग फिलहाल रुक गई है, फ़ोर्स मौके पर सर्चिंग कर रही है।

ये ख़बर भी देखें : लोकसभा चुनाव : हल्दी-चावल देकर मतदान के लिए दिया जा रहा है “न्यौता”

इस मामलें की पुष्टि करते हुए सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया कि “ये सूचना मिली थी कि रायगुड़म इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जहां जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

ये ख़बर भी देखें : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का प्रियंका गांधी से सवाल, राधिका खेड़ा मामलें में कार्यवाही करेंगी ?

जिसकी जवाबी कार्यवाही के लिए जवानों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले है। पुलिस ने उनका पीछा किया और करीब 2 से 3 बार रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। फिलहाल जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। इलाके की सर्चिंग की जा रही है। उनके लौटने पर ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”