spot_img

T20 World Cup : अमेरिका के लिए 21 मई को रवान होगी भारतीय टीम

HomeSPORTST20 World Cup : अमेरिका के लिए 21 मई को रवान होगी...

मुंबई। IPL 2024 का लीग चरण समाप्त होने के अगले दिन 21 मई को भारतीय टीम T20 World Cup के लिए अमेरिका के लिए रवाना होगी। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार जो खिलाड़ी IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का हिस्सा नहीं होंगे, वे पहले बैच के साथ यात्रा करेंगे। इस बैच में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्य शामिल हैं। फिर 26 मई को IPL फाइनल के खत्म होने के बाद दूसरा बैच अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा।

ये ख़बर भी देखें : एक्ट्रेस रश्मिका शेयर किया जिम का वीडियों…पूरी की 100 KG की डेडलिफ्ट

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगी, जहां उसे तीन लीग मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला 5 जून भारत बनाम आयरलैंड, दूसरा 9 जून भारत बनाम पाकिस्तान और तीसरा 12 जून को भारत बनाम मेजबान अमेरिका खेला जाएगा। T20 World Cup की प्रारंभिक योजना न्यूयॉर्क में एक शिविर लगाने की है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद मैनहट्टन से 30 किमी दूर नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। टीम के लिए लगभग छह ड्रॉप-इन अभ्यास पिचें होंगी।