spot_img

बी.एड. सहायक शिक्षक को लेकर फ़र्ज़ी पत्र वायरल, संचालनालय ने किया खंडन

HomeCHHATTISGARHबी.एड. सहायक शिक्षक को लेकर फ़र्ज़ी पत्र वायरल, संचालनालय ने किया खंडन

राजनांदगांव। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के नाम से सोशल मीडिया पर भ्रामक पत्र वायरल हुआ है। वायरल भ्रामक पत्र में उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपे्रक्ष्य में छत्तीसगढ़ के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीधी भर्ती 2019 एवं 2024 में नियुक्त ऐसे सहायक शिक्षक जिनकी व्यावसायिक योग्यता केवल बी.एड. है, उन शिक्षकों को छ: माह का प्रशिक्षण कराकर उनकी योग्यता डी.एल.एड के समकक्ष करने हेतु निर्देशित किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में कोई पत्र जारी नहीं किया गया है, यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है।