spot_img

दो दिन में 39 नक्सलियों ने किया सरेंडर..,कई माओवादियों पर थे लाखों के ईनाम

HomeCHHATTISGARHBASTARदो दिन में 39 नक्सलियों ने किया सरेंडर..,कई माओवादियों पर थे लाखों...

जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। PLGA बटालियन नंबर 1 सदस्य, LOS कमांडर, KAMS अध्यक्ष, LGS सदस्य मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित 16 नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा में शामिल हुए है। आत्मसमर्पित इन नक्सलियों पर कुल 16 लाख का इनाम घोषित था। खूंखार PLGA बटालियन नंबर 1 का सदस्य अरुण कड़ती जिस पर 8 लाख का इनाम था, उसने भी आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25000 रूपए दिए गए हैं।

ये ख़बर भी देखें : संजय श्रीवास्तव बोले, ऐसा कुकर्म कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुंह…

इधर दंतेवाड़ा में लोन वार्राटू अभियान के तहत 29 अप्रैल को 23 माओवादियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला,द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ अनिल कुमार झा, सत्य नारायण तंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है।