रायपुर। सोमवार को चंद्रखुरी में चुनावी रैली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए कहा कि, उनके नेतृत्व में केंद्र में दो बार भाजपा की सरकार बन चुकी है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।”
ये ख़बर भी देखें : दीपक बैज का पीएम मोदी को खुला पत्र, पूर्व राज्यपाल मालिक…
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “आज छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित माता कौशल्या की जन्मभूमि प्रसिद्ध चंदखुरी मंदिर में माँ कौशल्या और प्रभु श्रीराम जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह ऐतिहासिक मंदिर अत्यंत प्राचीन और लोक-आस्था का केंद्र है। माता कौशल्या से समस्त देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। माँ कौशल्या का आशीष सभी पर बना रहे!”
उन्होंने कहा कि “यह चुनाव सिर्फ सांसद बनाने का नहीं बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना को पूरा करने का चुनाव है। पहले नेता और राजनीति के प्रति लोगों की सोच थी कि यह ऐसा ही चलता रहेगा लेकिन अब यह सोच बदली है, देश बदला है, आगे विकसित भारत के रूप में खड़ा होगा। उन्होंने आगे कहा कि “ऐन-केन, प्रकारेण सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए कांग्रेस साजिश करती थी। विभाजन किया करती थी लेकिन मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के साथ जोड़कर काम कर रही है।”
उससे पहले रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है यह भारत को विश्व गुरु बनाने वाला चुनाव है। यह चुनाव देश के दुश्मनों को सबक सिखाने वाला चुनाव है। यह चुनाव अयोध्या में भांजे प्रभु श्री राम का मंदिर बनाने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देने वाला चुनाव है।”
अग्रवाल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। देश तेजी से उन्नति कर रहा है। यहां के गरीब, किसान, युवा, महिला सभी लोगों को तरक्की के समान अवसर प्रदान किया जा रहे हैं। जहां एक तरफ किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है तो वही गरीबों के लिए भोजन सुनिश्चित करते हुए हर परिवार को प्रत्येक महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
ये ख़बर भी देखें : पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की…
अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के जरिए रोजगार के नए-नए रास्ते उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तो वहीं महिलाओं को आत्म सम्मान और आत्मनिर्भर बनाने महिलाओं को ₹1000 प्रति महीने दिया जा रहा है। साथ ही गांव की महिलाओं को स्व सहायता समूह के जरिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले 10 सालों में मोदी जी ने 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। बृजमोहन अग्रवाल ने देश को सम्राट और खुशहाल बनाने के लिए लोगों से एक बार फिर से भाजपा को वोट देने और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।