मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन (IPL 2024) की पॉइंट टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स (RR) आज पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की मेजबानी करेगी। आज का यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
ये ख़बर भी देखें : एक्ट्रेस संजीदा शेख का सीरीज़ “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” में शानदार लुक…
IPL 2024 में दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इससे पहले मुबंई में दोनों टीमों का सामना हुआ था, जहां जीत राजस्थान की हुई थी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए हैं। 15 में मुंबई और 13 में राजस्थान को जीत मिली है, एक मैच बेनतीजा रहा।
IPL 2024 RR vs MI :
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज।