spot_img

बस्तर लोकसभा में मतदान दलों की सकुशल वापसी, EVM स्ट्रांग रूम में सील

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर लोकसभा में मतदान दलों की सकुशल वापसी, EVM स्ट्रांग रूम में...

नारायणपुर। बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा के तहत मतदान केन्द्रों मे से अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के लिए लोकसभा निर्वाचन हेतु 16 अप्रैल को मतदान दलों को हेलीकॉप्टर रवाना किया गया था, जिनकी वापसी गत 19 एवं आज 20 अप्रैल को हो गई है।

ये ख़बर भी देखें : आप का आरोप : अरविंद को नहीं मिल रही दवा, भाजपा…

स्ट्रांग रूम के बाहर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान दलों से निर्वाचन संबंधी जानकारी ली गई। जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा, 01 दिव्यांग और 05 आदर्श मतदान केंद्र केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल मतदाताओं कीे संख्या 89 हजार 301 है, जिसमें से पुरुष मतदाता 42 हजार 670 और महिला मतदाता 46 हजार 628 हैं तथा अन्य 03 मतदाता हैं।

जिले में 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है,विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर से हेलीकॉप्टर से मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई है । इसके पश्चात मतदान दलों के सभी सदस्यों द्वारा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय पहुंच कर ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को बधाई दी।

ये ख़बर भी देखें : मतदान कर्मियों को नहीं मिला नाश्ता, न लगाई तिरपाल…CMO निलंबित…

इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेंद्र मेश्राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि जय वटटी सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।