spot_img

बस्तर लोकसभा में 28 फीसदी मतदान, कोंटा विधानसभा में सबसे कम वोटिंग…

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर लोकसभा में 28 फीसदी मतदान, कोंटा विधानसभा में सबसे कम वोटिंग...

रायपुर। देश की सौ से ज़्यादा लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे है। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में भी मतदान किए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक तक 28.12 फीसदी मतदान हुआ है।

ये ख़बर भी देखें : व्यापम की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

बस्तर में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जिसमें संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान के लिए समय तय किया गया है। वहीं सामान्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान किया जाएगा।
बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 लाख 72 हज़ार 207 मतदाता है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे है।

जिसमें 7 लाख 476 पुरुष मतदाता हैं। वही 7 लाख 71 हज़ार 679 मतदाता महिला हैं। बस्तर में कुल 52 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 191 संगवारी मतदान केंद्र, 8 दिव्यांग जनों के द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 36 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 42 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

किस विधानसभा में कितनी वोटिंग

हाल के आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा वार अगर मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो चित्रकोट विधानसभा में सर्वाधिक 35. 81 मतदान हुए है। वहीं कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम महज़ 15. 42 प्रतिशत मतदान ही दर्ज़ हुआ है। इसके बाद बस्तर में 35.78 प्रतिशत, बीजापुर में 17.11 प्रतिशत, दंतेवाडा में 27.05 प्रतिशत, जगदलपुर 29. 40 प्रतिशत, कोंडागांव में 35. 51 प्रतिशत और नारायणपुर में 27. 80 प्रतिशत मतदान दर्ज़ हुआ है।