नई दिल्ली। नक्सल मोर्चे पर कांकेर में हुए नक्सल एनकाउंटर में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।” शाह ने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली।
ये ख़बर भी देखें : बस्तर समेत देश की 102 लोकसभा सीटों पर थमा चुनाव प्रचार…घर…
उन्होंने आगे कहा कि 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने के बाद, लगभग 3 महीने की अवधि में, कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किये गये हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा और बहुत कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।
कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली।
2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने… pic.twitter.com/CmH8sXoCtZ
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 17, 2024