spot_img

एक्टिवा की चेकिंग में मिले 13 लाख रूपए…रायपुर पुलिस ने किए ज़ब्त

HomeCHHATTISGARHएक्टिवा की चेकिंग में मिले 13 लाख रूपए...रायपुर पुलिस ने किए ज़ब्त

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर भर में चेकिंग पॉइंट बनाए गए है। शनिवार को थाना विधानसभा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित पिरदा चौक के पास रिंग रोड नं. 03 में वाहनो की आकस्मिक चेकिंग की गई।

ये ख़बर भी देखें : कोरबा लोकसभा में आज 11 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन, एक ने…

चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन एक्टीवा बिना नंबर को चेक करने पर वाहन डिक्की में लाखों रूपये नगदी रकम रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्तिय ने अपना नाम सत्यम विग निवासी रायपुर का होना बताया।

ये ख़बर भी देखें : कोयला निकालने गए दो युवकों की मौत, भरभरा कर धसक गई…

लाखों रूपये नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के पास रखे कुल 13 लाख रूपये नगदी रकम को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना विधानसभा में जप्त किया गया है।