spot_img

सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी ने “चोली के पीछे” रीमिक्स में किया डांस…

HomeENTERTAINMENTसोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी ने "चोली के पीछे" रीमिक्स में किया...

मुंबई। ‘झलक दिखला जा 11’ की विजेता बनी मनीषा रानी ने तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘क्रू’ के गाने ‘चोली के पीछे’ पर डांस किया।

ये ख़बर भी देखें : एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीरें…मचा बवाल

मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। वीडियो में मनीषा को सफेद क्रॉप टॉप के साथ डेनिम पैंट और जैकेट में डांस करते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” मुझे ‘चोली के पीछे’ का रीमिक्स पसंद है।” 26 साल की मनीषा ‘तिनकिया’, ‘जमना पार’, ‘तू दुनिया मेरी’, ‘नजर ना लागे’ और ‘बारिश के आने से’ जैसे म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं।

बिहार के मुंगेर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा ने 2015 में ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 5 से शोबिज में अपना सफर शुरू किया था।

इसके बाद उन्हें 2020 के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में एक छोटी भूमिका में भी देखा गया था।उन्होंने 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ से सुर्खियां बटोरीं,

जहां एल्विश यादव को विजेता घोषित किया गया। हालांकि, उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। फिलहाल इंस्टाग्राम पर मनीषा रानी की 12.4 मिलियन फैन फॉलोइंग है।