spot_img

IPL 2024 : रायपुर में सट्टे का “क़ार” ओबार, खाईवाली करते 4 गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHIPL 2024 : रायपुर में सट्टे का "क़ार" ओबार, खाईवाली करते 4...

रायपुर। IPL 2024 के शुरू होते ही सटोरी की खाईवाली के लिए कई तरह के पैतरे अपनाते है। इस बार रायपुर पुलिस ने सट्टा खिलाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर आरोपी एक कार में हाईटेक सैटअप के साथ चेन्नई और दिल्ली के मैच में खाईवाली कर रहे थे।

ये ख़बर भी देखें : आज से वकील नहीं पहनेंगे काले कोर्ट, शांत और गरिमामय पोशाक…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को इनपुट मिला था कि बीरगांव स्थित नगर निगम पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर IPL 2024 के मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है।

जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर वहां खड़ी गाड़ी की शिनाख्त कर की। गाडी में 04 व्यक्ति सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लैपटॉप एवं मोबाईल फोन रखा हुआ था।

टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा IPL 2024 के मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर उक्त चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सी जी/04/पी वी/1659 कीमत लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

ये है गिरफ्तार आरोपी

01. अजय देवांगन, आदर्श नगर, बीरगांव, थाना उरला रायपुर।

02. दीपक खंडपुर, जागृति नगर, उरकुरा, थाना खमतराई, रायुर।

03. खिलेश्वर देवांगन, बुधवारी बाजार, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर।

04. राकेश सिंह राजपूत, इन्द्रा नगर, बीरगांव, थाना उरला रायपुर।

पुलिस टीम में ये थे शामिल

सट्टेबाज़ी के खिलाफ हुई इस कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल.चन्द्राकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री तथा थाना उरला से सउनि. झाम सिंह राजपूत, आर. सत्येन्द्र प्रधान एवं सचिन मंगेशकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।