spot_img

IND vs AUS Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल ज़ारी, 32 सालों बाद पांच मैच की सीरीज़

HomeSPORTSIND vs AUS Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल ज़ारी, 32 सालों...

मुंबई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज के लिए इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) दौरे पर जाएगाी। इस धमाकेदार टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का एलान हो गया है। इस साल के अंत और नए साल की शुरुआत में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे।

ये ख़बर भी देखें : रिपोर्ट : अगले 3 साल में दोगुनी होगी भारत की डेटा…

जिसमें एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी शामिल है। पिछले साल टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट सीरीज़ होने से इसका रोमांच और भी बढ़ रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। जहां अगले साल 7 जनवरी तक भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

पिछले 32 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिरी बार साल 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

IND vs AUS Test Series Schedule

  • पहला टेस्ट : 22 नवंबर से 26 नवंबर, पर्थ।
  • दूसरा टेस्ट : 6 दिसंबर से 10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट टेस्ट)।
  • तीसरा टेस्ट : 14 दिसंबर से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन।
  • चौथा टेस्ट : 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, मेलबर्न।
  • पांचवां टेस्ट : 3 जनवरी से 7 जनवरी, सिडनी।