जगदलपुर। पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 27 मार्च को नामांकन का आखरी दिन है। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा 27 मार्च को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। लखमा के नामांकन रैली के दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे।
गौरतलब है कि बस्तर लोकसभा सीट में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है। साल 2019 के चुनाव में दीपक बैज इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर कोंटा सीट से छठवीं बार के विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को टिकट दिया है। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में बस्तर एक मात्र सीट है, जहां पहले चरण में मतदान होना है। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।