spot_img

बड़ी ख़बर : नक्सलियों ने 30 मार्च को बुलाया बंद, एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को दी छूट…

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : नक्सलियों ने 30 मार्च को बुलाया बंद, एंबुलेंस और...

 

बीजापुर। नक्सलियों ने 30 मार्च को बीजापुर बंद का आव्हान किया है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने एक प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर जनवरी से लेकर अब तक 15 आदिवासियों की हत्या का आरोप लगाया है। उसने भाजपा सरकार पर फर्जी मुठभेड़ ,अत्याचार और आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल करने का भी आरोप लगाया हैं।

प्रेस नोट में फर्जी मुठभेड़ को लेकर 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद आह्वान किया गया है। नक्सली नेता ने कहा बन्द के दौरान एंबुलेंस -अस्पताल एवं परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए छूट रहेगी। नक्सलियों ने परिवहन और व्यापारी को परिवहन संचालन और दुकानें न खोलने की चेतावनी दी है।

देखिए नक्सलियों का प्रेस नोट…