जगदलपुर। सूबे के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का पैसे बांटते हुए तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई करते हुए लखमा के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज हो गई है। लखमा के पैसे बांटने की खबर मीडिया में चलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। इस मामले में हुई FIR में लखमा के साथ ही कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को भी सह आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि भूपेश सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा को दो दिन पहले ही कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। चुनावी मैदान में आने के बाद लखमा रविवार को जगदलपुर पंहुचे थे। जहां पर मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने पैसे देते हुए एक फोटो सोशल मीडिया में आई थी। जिस पर जमकर सियासत हो रही है। लखमा बस्तर के कोंटा विधानसभा से विधायक भी हैं।