spot_img

INDvsAUS : स्मिथ का दावा, रोहित और विराट के बगैर भारतीय टीम…

HomeSPORTSINDvsAUS : स्मिथ का दावा, रोहित और विराट के बगैर भारतीय टीम...

मुंबई। INDvsAUS टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बग़ैर भारतीय टीम को बड़े नुकसान की बात कही है। उन्होंने कहा कि “भारतीय टीम बगैर विराट कोहली और रोहित शर्मा के अपना प्रदर्शन दिखा पाएगी ये एक संशय है।

भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsAUS : स्टीव स्मिथ बन सकते है भारतीय खिलाडियों के लिए सरदर्द

दोनों ही खिलाड़ी धुरंधर खेल के बादशाह है, लेकिन इनके जाने के बाद टीम की जिम्मेदारी और बढ़ती है। हालाँकि ये हमारे लिए फायदा ही है।”

स्मिथ ने आगे कहा कि “वनडे क्रिकेट में मैं अपना स्वभाविक खेल ही खेलता रहा हूं तो यह मुझे आगे ले जाता है। आईपीएल में मैंने पॉवरहिटिंग शॉट खेलने की कोशिश की, जो कि मेरे खेले के लिए सही नहीं रहा।

दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जब चाहे छक्का लगा सकते हैं, लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं। मेरे लिए प्रोपर क्रिकेट सही शॉट खेलना होता है। हालांकि आईपीएल में मैं इससे पूरी तरह से दूर हो गया था।”

INDvsAUS में रोहित-विराट के बगैर टीम

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कुछ मैच खेलकर भारत लौट आएँगे। कप्तान कोहली एडिलेड में पहले डे / नाइट टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर होंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया में मनी भारतीय टीम की दीपावली

वहीं टीम के हिटरमैन रोहित शर्मा इस वक़्त चोटिल होने की वज़ह से खेल नहीं पाएंगे। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे रोहित सफेद गेंद से खेली जाने वाली वनडे मैचों की पूरी श्रृंखला से बाहर हैं। हालाँकि अभी भी टेस्ट मैचों के लिए उनके खेलने की स्थिति पर संदेह है।