रायपुर। देशभर समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई है। इस बारिश और ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 2 दिन पहले किसानों को आश्वासन दिया था कि सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है। सीएम विष्णुदेव के इस आश्वासन के बाद सरकार ने राज्य के सभी कलेक्टरों से रिपोर्ट तलब की है।
Top News