अंबिकापुर। सरगुजा जिले में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण सरगुजा विभिन्न ग्रामों में किसानों की फसलों को क्षति की आशंका है, जिसपर कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। कलेक्टर ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम को संयुक्त रूप से क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।
ये ख़बर भी देखें : भूपेश के सामने पीड़ा बताने वाले कांग्रेस नेता को नोटिस, तीन…
कलेक्टर के निर्देश पर किसानों को हुई क्षति का आंकलन करने राजस्व और कृषि विभाग के मैदानी अमले सर्वेक्षण कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर बेमौसम बारिश के कारण हुए फसल क्षति का सर्वेक्षण कर आंकलन किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश अनुसार प्रभावित गांव में किसानों के साथ मौके पर जाकर किसानों की उपस्थिति में क्षति का आंकलन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को जो फसल की क्षति हुई है, उसका रकबा परीक्षण किया जाए तथा पात्र किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 क्रमांक 4 के तहत प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिये जाने के प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही की जाए।
ये ख़बर भी देखें : कोरबा के स्कूल में बड़ा हादसा, मध्यान भोजन के समय गिरा…
नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बनसिंह नेताम ने बताया कि फसल क्षति के सर्वेक्षण के साथ पशु क्षति का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में तहसील मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह में कृषक कौशिल्या को 07 पशु गाज गिरने से मृत्यु पर पशु क्षति हुई जिसका मौके पर पंचनामा बना कर प्रकरण बनाया गया।