spot_img

बड़ी ख़बर : कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, लगेगी आचार संहिता…

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, लगेगी...

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कल दोपहर में किया जाएगा। इस कुछ शेष तैयारियों को पूरी करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान करेगा। लोकसभा के साथ ही कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा भी आयोग की तरफ से की जाएगी।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : 13 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी, कुछ के…

इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को 6 से 7 चरणों में विभाजित कर पूरा करने का ऐलान आयोग की तरफ से किया जा सकता है।गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज ही दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया है। जो आज से भारत निर्वाचन आयोग में अपनी नई ज़िम्मेदारी सम्हालेंगे।