spot_img

Stock Market : औंधे मुंह गिरा बाज़ार, 12.67 लाख करोड़ रुपए घटा मार्केट कैप

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Market : औंधे मुंह गिरा बाज़ार, 12.67 लाख करोड़ रुपए घटा...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए।

भैयाजी ये भी देखें : WPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बोली स्मृति, ये कड़ी मेहनत का परिणाम

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 906.07 अंक यानि कि 1.23 प्रतिशत नीचे 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 338.00 अंक यानि कि 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ।

भैयाजी ये भी देखें : Breaking : छत्तीसगढ़ को मिले चार नए IAS अफ़सर, हुई पोस्टिंग…

इससे पहले ही शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त गिरावट से बाजार में हाहाकार मच गया था। जहां दोपहर 2.30 बजे सेंसेक्स 1,046 अंक यानि कि 1.42% टूटकर 72,621 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी 388 अंक यानि कि 1.74% नीचे जा गिरा था। इस भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ रुपए घटकर 372 लाख करोड़ रुपए हो गया।