spot_img

बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बंद रहेंगी शराब दुकान…आदेश ज़ारी

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बंद रहेंगी शराब दुकान...आदेश...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस सबंध में आबकारी विभाग ने सूबे के सभी कलेक्टरों को निर्देश ज़ारी कर दिए है। आबकारी विभाग के इस निर्देश के बाद अब कांकेर जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिंह भी आदेश ज़ारी किए है।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर और भिलाई में कचरे से बनेगी कम्प्रेस्ड बायो गैस, संयंत्र…

कलेक्टर द्वारा ज़ारी आदेश के मुताबिक 25 मार्च को होली (जिस दिन रंग खेला जाय) के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने 25 मार्च दिन सोमवार को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब एवं एफ.एल. 7 सैनिक कैन्टीन को पूर्णतः बंद रखने तथा अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्णतः नियंत्रण रखने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है।