दिल्ली। चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जाता है कि गोयब पंजाब कैडर के 1985 बैच के अफसर है। आईएएस से इस्तीफा देकर 20 नवंबर 2022 में वे चुनाव आयुक्त बने थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
अरुण गोयल के इस्तीफे के पीछे क्या वजह है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। चुनाव आयुक्त का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जबकि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है।
बता दें कि देश में इस समय लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग का काम इस समय बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में गोयल के इस्तीफे से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि अरुण गोयल के इस कदम के बाद अब चुनाव आयोग में 2 रिक्तियां हो गई हैं।
चुनाव आयोग में कमिश्नर के अब दो पद खाली हो गए हैं। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने अरुण गोयल पहले सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में काम कर चुके हैं।