रायपुर। दिल्ली में गुरुवार को हुई कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। बैठक में शामिल सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदागांव से चुनाव लड़ेगा। उनकी सीट पर सहमति बन गई है। इसके साथ कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू और जांजगीर-चांपा से शिव डहरिया को पार्टी टिकट देगी। इन नामों का ऐलान जल्द ही सूची जारी करके किया जाएगा।
बैठक में तय नामों को मिलेगा टिकट
बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडियाकर्मियों से कहा, कि अच्छे माहौल से विस्तार में चर्चा हुई है। जैसे सीईसी के नेताओं का निर्णय होगा, वैसे टिकट प्रत्याशियों को दी जाएगी।