गरियाबंद। जगदलपुर से राजिम कुंभ मेले में ड्यूटी करने आए नगर सैनिक का शव सोमवार को संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर जिले से सैनिक महेश ठाकुर राजिम मेले में ड्यूटी करने के लिए पहुंचा था। सैनिक को पेंट-टीशर्ट पहने 29 फरवरी को मेला परिसर में आखिरी बार देखा गया था। तीन दिन से वो लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार की शाम को राजिम में लाश मिलने की सूचना मिली। कमांडेड ने अमले के साथ मौके पर जाकर जांच की तो वाे शव नगर सैनिक महेश ठाकुर को निकला। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।