spot_img

कांग्रेस की लिस्ट पर मंत्री वर्मा का तंज़, बृजमोहन का नाम सुनते ही सांप सूंघ गया…

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस की लिस्ट पर मंत्री वर्मा का तंज़, बृजमोहन का नाम सुनते...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब सभी की निगाहें कांग्रेस की लिस्ट पर टिकी हुई है। हालाँकि कि कांग्रेस की लिस्ट में अभी थोड़ा समय और लग सकता है।

ये ख़बर भी पढ़ें : जब अचानक देर रात राजिम पहुंचे धर्मस्व मंत्री बृजमोहन, किया निरीक्षण…

जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तंज़ कसना भी शुरू कर दिया है। सूबे के खेल व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने तंज़ कसते हुए कहा कि “रायपुर लोकसभा सीट में बृजमोहन अग्रवाल का नाम सुनते ही सांप सूंघ गया।”

कांग्रेस की लिस्ट में हो रही लेट लतीफी पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि “कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी लड़ने के लिए तैयार ही नहीं है। प्रत्याशियों को धर-पकड़कर लाया जा रहा है। रायपुर लोकसभा सीट में बृजमोहन अग्रवाल का नाम सुनते ही सांप सूंघ गया, कोई लड़ने वाला तैयार नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि “भाजपा की स्थिति इतनी मजबूत है कि इस बार 400 पार होगा, और अबकी बार फिर से मोदी सरकार आएगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लोगों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता हैं, और आज पूरा देश उनकी तरफ निगाहें करके बैठा है।”

इंतजार हमें भी-दीपक बैज

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट और दिल्ली में बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बयान दिया है। बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “दिल्ली में स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक है, इस बैठक में 11 लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। इंतजार हमें भी है, जल्द से जल्द बैठक हो जाएगी। बैठक के बाद लगभग हमारे नाम तैयार हो जाएंगे और लिस्ट आ जाएगी।