रायपुर। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है ऐसे में बीजेपी छग में भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए इसकी शुरूआत बस्तर से करने वाली है। इसकी कमान खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथ में लेकर पहुंचेंगे और यहां चुनावी बिगुल फूंकेंगे। भाजपा सूत्रों की माने तो मार्च माह में मध्य में पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर आ सकते हैं।
इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। इस दौरे पर वह बस्तर के लोगों को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल समेत अन्य सौगात देंगे। यही वजह है कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के काम को पूरा करने का काम भी तेज हो गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्री और नेताओं का बस्तर प्रवास प्रस्तावित है। जिसमें मार्च महीने में पीएम मोदी का प्रवास शामिल है।