रायपुर। छत्तीसगढ़ की धर्मनगर के नाम से मशहूर राजिम में भव्य कुंभ कल्प का आयोजन होगा। भाजपा सरकार इस साल राजिम कुंभ को भव्य रूप से मनाने जा रही है, इसकी तैयारीयां भी ज़ोरो पर है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ 19 फरवरी को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, घेरेंगे आयकर दफ़्तर
इस बीच आज प्रदेश के इस भव्य आयोजन के लिए धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल श्रीराम मंदिर में पहुंचें, जहां उन्होंने माघी पूर्णिमा से प्रारंभ होने वाले “राजिम कुंभ कल्प” का आमंत्रण पत्र प्रभु श्रीराम को समर्पित कर उन्हें न्यौता दिया है।
गौरतलब है कि कुंभ मेले की शुरुआत 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। मेले में देशभर के साधु-संतों के आलावा देश-विदेश के कलाकार भी शामिल होंगे। राजिम कुंभ को लेकर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “राजिम कुंभ 24 फरवरी से शुरू होगा,
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : राकेश चंद्राकर बने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के…
जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। वहीं 4 मार्च को संत समागम कार्यक्रम होगा, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपस्थित रहेंगे। 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन राजिम कुंभ का समापन होगा, इस दिन राज्यपाल विश्व चंदन हरीभूषण उपस्थित रहेंगे।”